वेदांतचार्य ध्यानानंदजी को गुरुवर तुलसारामजी महाराज ने दीक्षा देकर अपना गादीपति घोषित करते हुए


श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर अनंत विभूषित ब्रह्मऋषि ब्रह्मचार्य श्री तुलसारामजी महाराज द्वारा एवं साधु सन्तो एवं राजपुरोहित समाज ने गंगा-दशहरा पर्व के दिन गंगा को साक्षी मानकर श्री खेतेश्वर घाट (हरिद्वार) पर परम शिष्य ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम वेदांताचार्यजी को चादर उढ़ाकर पट्टाभिषेक किया गया ! इस कार्यक्रम मुख्य उपस्थित श्री अखाराम जी महाराज गंगा सेवा समिति के पदाधिकारियों , पंडित सोमदत जी महाराज, श्री जिया महाराज , आत्माराम जी महाराज{पालनपुर आश्रम } श्री श्री भगवान महाराज सहित सैकड़ों साधु-संतों के साथ हजारो राजपुरोहित एवं अन्य समाज बन्धुओ ने भाग लिया! ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम वेदांताचार्यजी महाराज का पट्टाभिषेक अहमदाबाद के शास्त्री सागर भाई ,कोशिक भाई अजुन भाई एवं योगानन्द शास्त्री जी द्वारा विधि विधान से सम्पन करवाया गया! और श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर अनंत विभूषित ब्रह्मऋषि ब्रह्मचार्य श्री तुलसारामजी महाराज ने अपने परम शिष्य ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम वेदांताचार्य जी को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया गया.!


Previous Post
Next Post
Related Posts