राजपुरोहित ने कोरोना से बचाब के लिए वितरण किये मास्क

राजपुरोहित ने कोरोना से बचाब के लिए वितरण किये मास्क

बालोतरा। वर्तमान में महामारी(कोरोना वायरस) का संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए। जहाँ सरकार ने लॉक डाउन किया तो सभी के प्रतिष्ठान इन दिनों बन्द थे। इसी बिच समय का सदुपयोग करते हुए समाज सेवी चैनसिंह सिया राजपुरोहित ने अपने परिवार के सदस्य भावना,संगीता,बसंती,पिंका,और जानवी की मदद से 
मास्क सिलाने का कार्य शुरू किया। सोमवार(4 मई 2020) को बिठूजा कस्बे के भिण्डाकुआँ गाँव मे समाज सेवी चैनसिंह s/o लुणसिहजी राजपुरोहित ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए । बलोतरा के SDM को 800 मास्क हस्तनिर्मित मास्क दिए। और 100 मास्क बालोतरा के पुलिस प्रशासन को। ओर 100 मास्क ग्राम पंचायत    बिठूजा को दिऐ । कुछ दिन पहले दो हजार मास्क ग्रामीणों में बाटे। 

राजपुरोहित समाज के युवा और समाज सेवी विश्व मे फेली महामारी से बचने उन गरीब व्यक्तियों के लिए घर पर मास्क तैयार कर वितरित किये 

दिल से सलाम ऐसे समाज युवाओ को

Previous Post
Next Post

राजपुरोहित

Related Posts