वीर महापुरुष गुमानसिंह जी राजपुरोहित तिंवरी का बलिदान

वीर गुमान सिंह जी राजपुरोहित की समाधि


शौर्य,बलिदान, स्वामी भक्ति के पर्याय तिंवरी निवासी गुमानसिंह राजपुरोहित ने वि.स.1872 में महाराजा मानसिंह के शासनकाल में जोधपुर किले में मीर खां पठान के आत्मघाती हमलावार दल से लड़ते हुए स्वयं गोली से घायल होने के बाद भी मुख्य हमलावरों को मारकर किले की सुरक्षा करते हुए प्राणों की आहुती दी। उस समय महाराजा ने वीर योद्धा की याद मे किले की तलहटी मे समाधि स्थल बनाया। तब से आज तक पूर्व महाराजा गजेसिंह सहित राजपरिवार राजपुरोहित समाज के सैकड़ों नागरिकों द्वारा आसोज सुदी अष्ठमी को राजपुरोहित को श्रद्धांजलि दी जाती है



वीर महापुरुष गुमानसिंह जी राजपुरोहित अखेराजोत तिंवरी के स्मारक पर पुष्पाँजली देते हुए जोधपुर के महाराजा गजसिंह जी और अखेराजोत परिवार

Previous Post
Next Post
Related Posts