आसोतरा एक गांव है जहां विश्व का दूसरा ब्रह्मा मन्दिर है । जिनका निर्माण ब्रह्मऋषि संत खेतारामजी महाराज ने करवाया था । पहला मन्दिर जो पुष्कर ,राजस्थान में स्थित है आसोतरा गांव जो राजस्थान राज्य के बाड़मेर ज़िले में स्थित है । ये बालोतरा शहर के नज़दीक है । आसोतरा बालोतरा से १० किमी ,पचपदरा से १७ किमी ,उमरेली से १७ किमी और मेली से १८ किमी की दूरी पर स्थित है तथा यह जोधपुर हवाई अड्डे से १०० किमी की दूरी पर है ब्रह्मा जो हिंदुओं के भगवान है इनके दो रूप है विष्णु और महेश ये ब्रह्मा जी के अवतार है । ब्रह्मा जी का एक मन्दिर पुष्कर ,राजस्थान में स्थित है और दूसरा मन्दिर यह है जो पीले (सुनहरे पत्थरों) से जो विशेष रूप से जैसलमेर के पत्थरों से बनाया गया है ।इस मन्दिर का विश्राम गृह जोधपुरी पत्थर (चितर पत्थर) से बनाया गया है । मन्दिर में ब्रह्माजी की मूर्ति स्थापित है ,जो संगमरमर की बनाई गई है । इस मन्दिर की स्थापना २० अप्रैल १९६१ में शुरू हुआ था । यहां हर दिन २०० किलोग्राम तक की अनाज पक्षियों को खिलाते है ।।