मिस कॉल देकर जानिए अपना बैंक
बैलेंस – How to Check Bank Balance
हम में से ज्यादातर लोग जो ऑनलाइन बैंकिंग
(Online Banking) नहीं करते वे अपना बैंक अकाउंट
बैलेंस (Bank Balance) जानने के लिए एटीएम(ATM) जाते है और वहां पर काफी देर लाइन में
खड़े होने के बाद वह अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक
कर पाते है | कुछ लोग तो एटीएम (ATM) का
प्रयोग भी नहीं करते और बैंक में जाकर काफी देर
तक इंतज़ार करने के बाद पासबुक में एंट्री करवाकर
अपना बैलेंस जान पाते है|
वैसे भी अब ज्यादातर बैंकों ने महीने भर में किये
जाने वाले एटीएम (ATM) लेनदेनों को सीमित
कर दिया है और इन लेनदेनों में बैलेंस चेक करना या
मिनी स्टेटमेंट (Mini Bank Statement)
निकलवाना जैसे लेनदेन भी शामिल है| इसका
मतलब यह हुआ कि अगर आप तय सीमा से ज्यादा
एटीएम का प्रयोग करते है तो आपको हर लेनदेन पर
अलग से शुल्क चुकाना पड़ेगा|
इसीलिए आज राजपुरोहित समाज की वेबसाइट पर कुछ फोन
नंबर (Bank Balance Check Miss Call Phone
Numbers) प्रस्तुत कर रहा हूँ जिस पर आप मिस
कॉल देकर अपना बैंक अकाउंट बैलेंस (Bank Account
Balance) जान सकते है| आपको यह मिस कॉल
(Miss Call) अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
(Registered Mobile Number) से ही करना होगा
और अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है
तो आप बैंक जाकर अपने मोबाइल नंबर को
रजिस्टर्ड करवा सकते है|
बैलेंस जानने के लिए आपको दो रिंग का मिस
कॉल (Miss Call) देना होगा और कुछ ही देर
आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपके
अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी|
आपको अपनी बैंक के अनुसार निम्न नम्बर पर मिस
कॉल देना होगा:-
1. पंजाब नेशनल बैंक (Panjab National Bank) –
18001802222
2. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) –
02230256767, अंतिम तीन लेनदेनों के लिए –
02230256868
3. ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) – 09225892258
4. आंध्रा बैंक (Andhra Bank) – 09223011300
5. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) –
09223011311
6. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) –
18002703333, अंतिम तीन लेनदेनों के लिए –
18002703355
7. यस बैंक (Yes Bank) – 09840909000
8. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India –
SBI) – 9223866666
9. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of
India) – 09223009292
10. यूको बैंक (UCO Bank) – 09278792787
11. विजया बैंक (Vijaya Bank) – 18002665555,
अंतिम 7 लेनदेनों के लिए – 18002665556
12. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) –
09212993399
13. इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) –
09224150150
14. धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) –
08067747700
15. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) –
02233598548
16. सिंडीकेट बैंक (Syndicate Bank) –
09664552255
17. केनरा बैंक (Canara Bank) – 09289292892
18. कोटक महींद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
– 18002740110
19. भारतीय महिला बैंक (Bharatiya Mahila
Bank) -09212438888
20. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of
India) – 09222250000
21. कर्नाटका बैंक (Karnataka Bank)
-18004251445, मिनी स्टेटमेंट के लिए –
18004251446
22. इंडियन बैंक (Indian Bank) – 09289592895