अगर आप वोडाफोन उपभोक्ता है तो आपको
दुसरे वोडाफोन उपभोक्ता के नंबर पर बेलेंस
ट्रांसवर करने के लिए *131*अमाउंट*मोबाइल
नम्बर# डायल करना है ऐसा करते ही वोडाफोन
उपभोक्ता के पास बेलेंस ट्रांसवर हो जाएगा.
अगर आपके पास रिलायंस जीएसएम का सिम है।
तो बेलेंस ट्रांसवर करने के लिए आपको मोबाइल
से 367 नंबर डायल करना होगा और निदेशो का
पालन करते हुवे आगे बढ़ना होगा। डिफाल्ट पिन
के रूप में आपको 1 दबाना होगा। ऐसा करते ही
आपका बेलेंस उस रिलायंस नंबर पर ट्रांसवर हो
अगर आपके पास BSNL का सिम है तो उसमे भी
आपको BSNL नेटवर्क पर बेलेंस ट्रांसवर करने के लिए
मेसेज बॉक्स में जाकर एक मेसेज टाईप करना
होगा। जिसमे आपको लिखना है GIFT अमाउंट
मोबाइल नंबर लिख कर 53733 पर भेजना है उदाहण
– GIFT 20 94xxxxxxxx लिख कर 53733 पर मेसेज करे
ऐसा करते ही बेलेंस उस BSNL नंबर पर ट्रांसवर हो
अगर आपके पास आइडिया कम्पनी का सिम है
और आप किसी दुसरे आइडिया नंबर पर बेलेंस
ट्रांसवर करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक
मेसेज टाईप करना होगा। GIVE (स्पेस) मोबाइल
नंबर (स्पेस) अमाउंट लिख कर 55567 पर भेज दे। जेसे
GIVE 9837xxxxxx 50 लिख कर 55567 पर SMS
करना है। ऐसा करते ही उस मोबाइल नंबर पर
उतना बेलेंस ट्रांसवर हो जाएगा जितना आपने
नंबर 1 कम्पनी है। अगर आपके पास एयरटेल का
सिम है, तो आप अपने मोबाइल से *141# डायल
करे और सभी निदेशो का पालन करते हुवे किसी
भी एयरटेल नेटवर्क पर 5 रूपये से लेकर 50 रूपये तक का
बेलेंस ट्रांसवर कर सकते है। जितना भी आप एयरटेल
नेटवर्क पर बेलेंस ट्रांसवर करोगे उसके लिए आपको
2 या 4 रूपये अतिरिक्त चुकाना होगा।
अगर आप Uninor का सिम इस्तेमाल करते है, तो
आपको Uninor नेटवर्क पर बेलेंस भेजने के लिए
*202*mobile number*अमाउंट# लिखकर डायल
करना होगा।
उदहारण अगर आपको 988795742 नंबर पर 40 रूपये
बेलेंस ट्रांसवर करना है तो आपको
*202*988795742*40# डायल करना होगा ऐसा
करते ही 40 रूपये Uninor नंबर पर ट्रांसवर हो
जायेंग
अगर आपके पास Aircel का सिम है तो आप
किसी भी Aircel नेटवर्क पर 5 रूपये से लेकर 100
रूपये तक का बेलेंस ट्रांसवर कर सकते हो। बेलेंस
ट्रांसवर करने के लिए आपको अपने Aircel सिम से
*122*666# डायल करना होगा। नंबर डायल करने
के बाद वो नंबर डाले जिस नंबर पर आपको बेलेंस
ट्रांसवर करना है।