"सतगुरु जन्म का दिन आया"
, , , ,
सतगुरु जन्म का दिन आया
खुशियाँ भई अपार ,
नतमस्तक "ह्रदय" से करुँ मैँ बारम्बार ,,
.
सज गया धाम आसोतरा
दाता का दरबार ,
झुमेँ भक्त दाता के खुशी से
हो रही जय जयकार ,,
आये है दरबार पे सभी भक्त
आये है जागीरदार ,
सतगुरु जन्म का दिन आया खुशियाँ भई अपार
।।
, , .... , , .... , ,
.
घर सब हुए आज दीपज्वलित ,
नारियाँ गावे दाता के गीत ,,
मूर्त संग पुष्प बरस रहे है ,
भक्त दर्शन को तरस रहे है ,,
दर्शन दाता के पाने को उमङ रहा संसार ,
सतगुरु जन्म का दिन आया
खुशियाँ भई अपार ।।
.... , , .... , , .... , ,
ब्रम्हाधाम आसोतरा हुआ शोभित न्यारा ,
लग रहा स्वर्ग से प्यारा ,,
लग रहे भोग छप्पन प्रकारी ,
तुलसाराम आपके आज्ञाकारी ,,
चरण पुजारी "ह्रदय" आपका
दाता करो कृपा अपारम्पार ,
सतगुरु जन्म का दिन आया
खुशियाँ भई अपार।।
श्री 1008 ब्रम्हवतार श्री खेतेश्वर जयंति की
आप सभी को हार्दिक शुभकामनायेँ ।
जय श्री दाता री सा ।
हर राजपुरोहित समाज के सदस्यों की प्रोफाइल(फेसबुक & व्हाट्सअप )पर गुरुमहाराज की फ़ोटो नजर आई