खेतेश्वर पालणाधाम सराणा में प्रथम वार्षिकोत्सव

सराणा गाव स्थित श्री खेतेश्वर पालणाधाम मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव गुरुवार दिनाक 9-06-2016 को धुमधाम से मनाया गया ।क्षेत्र सहित आस पास के गाव से पहुचे हजारो श्रद्धालुओं ने मंदिर में पुजा अर्चना की।
ब्रह्मधाम गादीपति तुलसाराम जी महाराज व अखिल भारतीय साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष महामंडलेश्वर निर्मलदास जी महाराज के देखरेख में सुबह विश्व शांति महायज्ञ हुआ।यजमानो में यज्ञवेदी में आहुतिया अर्पित कर खुशहाली की कामनाए की। लाभार्थी परिवार ने मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण किया।मुकुंद धोड़े की स्थापना की गई । और खेतेश्वर महाराज को भोग लगा कर श्रदालुओ को प्रसाद वितरण की।
दिन भर श्रदालुओ के आने जाने का सिलसला चलता रहा।आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में रंग-बिरंगी रोशनी व फुलो से सजावट की गई।


जागरण में लगे जयकारे
पूर्व रात्रि में जागरण हुआ।इसमें बाल गायक सुरेश लौहार ने गणपति वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद उदय सिंह राजपुरोहित ,नर सिंह,हर्ष माली और अशोक प्रजापत आदि ने गुरु वाणी संत महिमा ,खेताराम जी महाराज की महिमा सहित भजनों की प्रस्तुतिया दी।इस पर श्रदालुओ ने जयकारे लगाए । जागरण में चढ़ावे की बोलिया लगाई गई।संचालन चंदनसिंह राजपुरोहित ने किया ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रदालु मौजूद थे
Previous Post
Next Post
Related Posts